Punjab: अमृतपाल को गिरफ्तार कर असम के डिब्रूगढ़ जेल लाया गया... मोगा पुलिस के सामने किया सरेंडर

    अमृतपाल ने सोशल मीडिया पर कई बार वीडियो जारी करके इस बात के संकेत दिए थे कि वह वैशाखी के अवसर पर अपनी गिरफ्तारी दे सकता है.

    Punjab: अमृतपाल को गिरफ्तार कर असम के डिब्रूगढ़ जेल लाया गया... मोगा पुलिस के सामने किया सरेंडर

    खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह गिरफ्तार हो गया है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल ने मोगा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. अमृतपाल ने देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था...वह कई दिनों से फरार चल रहा था. अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद उसे डिब्रूगढ़ ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि उसके कई साथी भी असम की जेल में बंद है. 

    वीडियो शेयर कर दिए गिरफ्तारी के संकेत

    अमृतपाल ने सोशल मीडिया पर कई बार वीडियो जारी करके इस बात के संकेत दिए थे कि वह वैशाखी के अवसर पर अपनी गिरफ्तारी दे सकता है. अब बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएगा. ये वहीं जेल है, जहां इसके कई साथियों को रखा गया है. बता दें कि अमृतपाल पर शांति भंग करने, बाधा डालने समेत कई धाराओं में केस दर्ज है.

    पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

    पंजाब-हरियाणा ने पंजाब पुलिस को फटकार लगाई थी कि उसके कई साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन वो अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ है? इसके बाद ही पंजाब पुलिस देश के हर कोने में उसकी तलाश कर रही थी और नेपाल बॉर्डर तक तलाशी अभियान चलाया था.