पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस के अंदर युवती के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे (37) के रूप में हुई है, जिसे पुणे पुलिस ने शिरूर तहसील से रात में हिरासत में लिया. गाडे पर मंगलवार सुबह एसटी बस में युवती के साथ बलात्कार का आरोप लगाया गया है. पुलिस के अनुसार, गाडे का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है. वह पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नैचिंग के कई मामलों में शामिल है और 2019 से एक अपराध में जमानत पर बाहर था.
राज्य भर में 13 टीमें तैनात
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए राज्य भर में 13 टीमें तैनात की थीं. गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में गन्ने के खेतों में खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने बताया कि गुनात गांव में आरोपी के छिपे होने की आशंका थी, जहां दोपहर के समय 100 से अधिक पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया गया.
एक लाख रुपये का इनाम
पुणे पुलिस ने गाडे की गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी. इसके अलावा, पुलिस ने गाडे के मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, ताकि उसके ठिकाने का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः कौन हैं तुहिन कांता पांडेय? बने SEBI के नए चीफ, बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी