Puja Khedkar Case : पूजा खेडकर भविष्य में भी नहीं बन पाएंगी IAS-IPS, UPSC का बड़ा एक्शन!

    Puja Khedkar Case

    नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए पूजा खेडकर की प्रोविजनल उम्मीदवारी रद्द कर दी और उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं और सेलेक्शंस पर स्थायी रूप से रोक लगा दिया.

    इससे पहले, 18 जुलाई को यूपीएससी ने पूजा खेडकर को फर्जी पहचान बताकर परीक्षा नियमों में निर्धारित सीमा से अधिक प्रयास करने के लिए कारण बताओ नोटिस (एससीएन) जारी किया था. उन्हें 25 जुलाई तक एससीएन का जवाब देना था. हालांकि, उन्होंने 4 अगस्त तक का और समय मांगा ताकि वे अपने जवाब के लिए आवश्यक दस्तावेज जुटा सकें.

    पूजा खेडकर को दी गई ये हिदायतें

    यूपीएससी ने कहा कि उसने मामले पर सावधानीपूर्वक विचार किया और उन्हें एससीएन का जवाब देने के लिए 30 जुलाई तक का समय दिया गया. यह भी स्पष्ट रूप से बता दिया गया कि यह उनके लिए अंतिम अवसर है और समय में कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा. उन्हें यह भी स्पष्ट शब्दों में बता दिया गया कि यदि उपरोक्त तिथि/समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो यूपीएससी उनके किसी भी अन्य संदर्भ पर विचार किए बिना आगे की कार्रवाई करेगा.

    वह समय में विस्तार दिए जाने के बावजूद, वह निर्धारित समय के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने में विफल रहीं.

    भारत