नई दिल्ली : अपने पॉडकास्ट से पहचान बनाने वाले रणवीर अल्लाहबादिया के हैक हुए यूट्यूब चैनल्स फिर से रिस्टोर हो गए हैं और उनके सारे वीडियोज दोबारा से अपलोड कर दिए गए हैं. उनके यूट्यूब चैनल Ranveer Allahbadia पर ये सारे वीडियो देखे जा सकते हैं. हैक हुए चैनल में उनका चर्चित चैनल BeerBiceps भी शामिल था.
एक वेरिफाइड एक्स यूजर उमेश ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, "मशहूर यूट्यूबर Ranveer Allahbadia के कल दोनों YouTube chennel हैक कर उनके सभी वीडियो डिलीट कर दिये गए थे, जो की आज उन सभी विडियोज सहित दोनों चैनलों को पुनः रिस्टोर कर दिया गया है."
चैनल हैक होने के बाद अभी तक रणवीर अल्लाहबादिया का कोई बयान सामने नहीं आया, हालांकि अब चैनल रिस्टोर किया गया है. उम्मीद कि वह अपने नये वीडियो में इसका जिक्र करेंगे और अपने दर्शकों तक इसके जरिए नये कंटेंट पेश करेंगे.
यह भी पढे़ं : 'अभी समय है इसके लिए'- भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 90 मीटर के टारगेट पर बोले, चोट पर दिया अपडेट
हैक कर नाम बदल दिए थे, हैकर्स दे रहा था ये जानकारी
इससे पहले हैकर ने BeerBiceps चैनल का नाम बदलकर "@Elon.trump.tesla_live2024" कर दिया था और उनके निजी चैनल का नाम "@Tesla.event.trump_2024" कर दिया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के हवाले से आई खबर के मुताबिक, हैकर्स ने AI की मदद से बनाए एलन मस्क के फर्जी वीडियो को चैनल पर लाइव स्ट्रीम चलाया. इस फर्जी वीडियो में मस्क का एवेटर (Avatar) लोगों से क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करने को कह रहा था. और उनके पैसे दोगुना की बात कर रहा था. लिहाजा यह फेक वीडियो था.
एवेटर ऑडियंस से एक QR कोड स्कैन करने कह रहा था, जिसमें एक सस्पेक्टेड वेबसाइट का लिंक था.
रणवीर अल्लाहबादिया का नहीं आया कोई बयान
वहीं इससे पहले चैनल के हैक होने पर रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से इसको लेकर उनकी ओर से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया.
शुरुआत में चैनल का नाम सर्च करने पर मैसेज जो दिखा था, उसमें लिखा था कि इस यूट्यूबर चैनल को कंपनी की पॉलिसी के उल्लंघन के कारण हटा दिया गया है. बाद में यहां दिख रहा था, “ये पेज उपलब्ध नहीं है. इसके लिए माफी. कुछ और खोजने की कोशिश करें".
यह भी पढे़ं : 'हमें देव की चीख रोकनी है, आंसू पोछने हैं', राहुल ने हरियाणा में बेरोजगारी से पलायन पर सुनाया एक वाकया