सरकारी कार्यालय की दीवार पर लिखे गए खालिस्तानी समर्थक नारे, हरकत में आई पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

देश की सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ दिनों से खालिस्तान समर्थकों एवं गैंगस्टरों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हैं. इसी बीच हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के धर्मशाला में खालिस्तानी समर्थकों ने सरकारी कार्यालय की दीवार पर भित्ति चित्र एवं खालिस्तानी समर्थन के नारे लिखी हैं. जिसके बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है. जिसकी पुष्टि धर्मशाला पुलिस ने भी कर दी है.

दीवारों पर लिखी गई खालिस्तानी समर्थनक नारे

हालांकि पुलिस ने इस मामले में तुरंत ऐक्शन लेते हुए जल शक्ति विभाग के कार्यालय की दीवारों को पेंट करा कर स्लोगन मिटा दिये हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दीवार पर खालिस्तानी जिंदाबाद एवं खालिस्तान के समर्थन में कई अन्य बातें लिखी गई थीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें प्रशासन ने इस सरकारी कार्यालय की दीवार को पेंट करवाकर इसे मिटाया दिया है.

 

धर्मशाला में विश्व कप क्रिकेट के 5 मैचों का आयोजन

कुछ ही दिनों पहले खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक कथित वीडियो जारी करते हुए कहा था कि विश्व कप क्रिकेट के दौरान भारत उसके निशाने पर होगा. दरअसल धर्मशाला में विश्व कप क्रिकेट के 5 मैचों का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच इन खालिस्तानी समर्थन नारे दीवार पर लिखे जाने से यहां पुलिस चौकन्नी हो गई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सरकारी दफ्तर की दीवार पर किसने खालिस्तान के समर्थन में यह स्लोगन लिखा हैं. विश्वकप मैचों के बीच इस तरह की घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.