टीवी इंडस्ट्री में कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जो ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. ऐसी ही एक जोड़ी रही है प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की, जिन्हें फैंस प्यार से #Priyankit कहकर बुलाते हैं. इनकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं—प्यार, नजदीकियां, अनकही बातें और फिर एक अनचाहा अंत. तो चलिए, आज हम आपको ले चलते हैं इस मशहूर जोड़ी की रोमांचक यात्रा पर, जो शुरू हुई 'उड़ारियां' के सेट से और चर्चा में आई 'बिग बॉस 16' के घर में.
'उड़ारियां' से शुरू हुई ये अनोखी केमिस्ट्री
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की पहली मुलाकात हुई थी टीवी सीरियल 'उड़ारियां' के सेट पर. इस शो में प्रियंका ने तेजो और अंकित ने फतेह का किरदार निभाया था. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि दर्शक उनके किरदारों के प्यार में पड़ गए. लेकिन कहानी सिर्फ स्क्रिप्ट तक सीमित नहीं रही. सेट पर साथ समय बिताते हुए, एक-दूसरे की तारीफ करते हुए और छोटी-छोटी बातों में हंसी-मजाक करते हुए इन दोनों के बीच एक खास बॉन्ड बनने लगा. फैंस को लगने लगा कि ये सिर्फ ऑन-स्क्रीन रोमांस नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी कुछ खास चल रहा है.
बिग बॉस 16: जहां बातें छुपीं, मगर एहसास छुप न सके
सही मायनों में #Priyankit की जोड़ी तब सुर्खियों में आई जब प्रियंका और अंकित ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में एक साथ हिस्सा लिया. इस शो में दोनों ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की और फैंस को उम्मीद थी कि उनकी नजदीकियां अब खुलकर सामने आएंगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शो के दौरान दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियली कबूल नहीं किया. जब सलमान खान या बाकी घरवाले उनसे उनके रिश्ते के बारे में सवाल करते, तो प्रियंका और अंकित मुस्कुराकर बात टाल देते. प्रियंका कहतीं, "हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं," और अंकित भी यही लाइन दोहराते.
मगर सच तो ये था कि उनके हाव-भाव, उनकी नोक-झोंक और एक-दूसरे के लिए उनकी फिक्र सब कुछ बयां कर रही थी. चाहे वो प्रियंका का अंकित के लिए खाना बनाना हो या अंकित का प्रियंका को टास्क में सपोर्ट करना—फैंस की नजरों से कुछ भी छुप नहीं सका. सोशल मीडिया पर #Priyankit ट्रेंड करने लगा और फैंस ने इनकी जोड़ी को हाथों-हाथ लिया. कुछ फैंस ने तो ये तक कहना शुरू कर दिया कि ये जोड़ी टीवी की सबसे क्यूट और रियल जोड़ियों में से एक है.
फैंस का सपना: शादी के मंडप तक पहुंचे #Priyankit
बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद भी प्रियंका और अंकित की जोड़ी चर्चा में बनी रही. फैंस को लगता था कि ये दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाएंगे. सोशल मीडिया पर फैन पेजेस बन गए, जहां लोग उनकी तस्वीरें शेयर करते और उनके लिए शादी की शुभकामनाएं लिखते. कई बार इंटरव्यू में जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया, तो प्रियंका हंसते हुए कहतीं, "अभी तो करियर पर फोकस है," और अंकित भी कुछ ऐसा ही जवाब देते. लेकिन फैंस को पूरा यकीन था कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं. उनकी छोटी-छोटी मुलाकातें, इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की पोस्ट्स को लाइक करना—ये सब फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था.
क्या टूट गया सपना? अलग हो गए रास्ते
लेकिन हर कहानी का अंत खुशहाल नहीं होता. हाल ही में खबरें आईं कि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. जहां पहले दोनों को एक-दूसरे के साथ इवेंट्स में देखा जाता था, अब उनकी मुलाकातें न के बराबर हो गई हैं. इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. न तो प्रियंका ने और न ही अंकित ने इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान दिया है, लेकिन उनकी चुप्पी और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से दूरी ने फैंस के दिल तोड़ दिए हैं. कुछ फैंस का कहना है कि शायद करियर की प्राथमिकताएं या पर्सनल डिफरेंसेस इसके पीछे की वजह हो सकती हैं.
फिर भी बरकरार है #Priyankit की यादें
भले ही प्रियंका और अंकित अब साथ न हों, लेकिन उनकी जोड़ी की यादें फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. 'उड़ारियां' के रोमांटिक सीन हों या 'बिग बॉस 16' की वो प्यारी नोक-झोंक—ये लम्हें टीवी इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं. फैंस आज भी उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियोज देखकर पुरानी बातों को याद करते हैं. कुछ तो उम्मीद भी करते हैं कि शायद भविष्य में ये जोड़ी फिर से एक हो जाए, जैसे किसी टीवी सीरियल में होता है.