Prithviraj Singh Oberoi Death: ओबेरॉय ग्रुप के चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का आज यानी 14 नवंबर को 94 साल की उम्र में निधन हो गया. ओबेरॉय ग्रुप (Oberoi Group) के मानद चेयरमैन पीआरएस ओबेरॉय ने भारत की होटल इंडस्ट्री में बड़ा योगदान दिया है. कई शहरों में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय लक्जरी होटे खोले और एक नई दिशा देने में एक अहम भूमिका निभाई है.
पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय ने भारत के होटल कारोबार का पूरा चेहरा बदल दिया. इनके नेतृत्व में ही ओबेरॉय ग्रुप ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की और इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान मिली. इसके अलावा पीआरएस ओबेरॉय को उनकी करुणा और गर्मजोशी के लिए भी जाना जाता था. उन्होंने कॉर्पोरेट संस्कृति को बढ़ावा दिया और ओबेरॉय समूह के प्रत्येक सदस्य के लिए ईमानदारी रखी. बता दें कि, पीआरएस ओबेरॉय को बीकी (Biki) के नाम से भी जाना जाता था.
साल 2008 में पीआरएस ओबेरॉय को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म विभूषण (Padma Vibhushan Award) से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें साल 2012 में इंटरनेशनल लक्ज़री ट्रैवल मार्केट (ILTM) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया था. बता दें कि, साल 2022 में पीआरएस ओबेरॉय ने ईआईएच लिमिटेड (EIH Limited) के कार्यकारी अध्यक्ष और ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड के चेयरमैन (Chairman of EIH Associated Hotels Limited) पद को छोड़ दिया था.
पीआरएस ओबेरॉय के निधन पर ओबेरॉय कंपनी की ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, 'हमारे प्रिय लीडर ओबेरॉय ग्रुप के चेयरमैन का निधन भारत और विदेशों में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा डैमेज है. हम एक सच्चे आइकन के खोने का शोक मना रहे हैं. हमारा लक्ष्य पीआरएस ओबेरॉय द्वारा छोड़ी गई विरासत को आगे बढ़ाना है. आने वाले दिनों में हम उन्हें सम्मान देने और याद करने के लिए अपनी योजनाओं साझा करेंगे.'