भारत 24 का कार्यक्रम Vision Of New Uttar Pradesh में यूपी टूरिज्म को लेकर प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताई प्लानिंग

    भारत 24 का कार्यक्रम Vision Of New Uttar Pradesh हुआ, जिसमें यूपी पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने अपने प्लानिंग पर खुलकर बात की. उनसे कई सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने बहुत ही साप जवाब दिया और विकास की प्लांनिंग भी बताई.

    यूपी टूरिज्म को लेकर प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताई प्लानिंग

    भारत 24 का कार्यक्रम Vision Of New Uttar Pradesh हुआ, जिसमें यूपी पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने अपने प्लानिंग पर खुलकर बात की. उनसे कई सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने बहुत ही साप जवाब दिया और विकास की प्लांनिंग भी बताई.

    सवाल- Vision Of New Uttar Pradesh का आपके नजर में Defination क्या है? आप कहा पर देखते हैं  इस नए यूपी को?

    मुकेश कुमार मेश्राम का जवाब- यूपी में आपार संभावनाएं है. न केवल जनसंख्या की दृष्टी से ये एक बृहद प्रदेश है बल्कि यहां पर बहुत सारे ऐसे संसाधन है जिनका हमने अभी तक अच्छे से उपयोग भी नही किया है. मानव संसाधन ही, यदि उसका कौशल विकास कर दिया जाए और बेहतर तरीके से उत्पादक्ता बढ़ाई जाए तो हमारा जो लक्ष्य है एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का उसे हासिल करने में बहुत ज्यादा प्रयास नही करना पडेगा. हमें यहां के संसाधनों के साथ जो आर्थिक विकास है उसके उपर ध्यान दें तो बहुत सारी नीतियां बनाई गई है जो निवेश के लिए काफी है. 

    उन्होंने आगे कहा, हमारे यहां ऐसे ऐसे पर्यटन स्थल है जिसका हमने अभी तक अच्छे तरह से मार्केटिंग नही की है या उसे अच्चे तरीके से अंतरराष्ट्रीय नही किया, अगर हम उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाएं तो काफी संख्या में लोग आएंगे और हमं बहुत आर्थिक विकास कर सकते हैं. 

    सवाल- अगर हम दिल्ली से सटे और राज्यों की बात करते हैं जैसे राजस्थान हरियाणा की बात करते है तो वहां कि जो कल्चरल एक्टिवीटी है उनके साथ लोगों को कनेक्ट करते हैं तो आप यूपी के कल्चरल एक्टिवीटी के बारे में क्या काम कर रहे हैं?

    जवाब- जो भी पर्यटक आता है वो Culture, Craft और Cuisine इस तीन चीजों को जानना समझना चाहता है. पर्यटक वही है जो जहां पर जाए वहां का खाना खाए ना कि अपना खाना ढूंढे. बहुत सारे जो दुसरे देश के लोग आते हैं वो यहां का साड़ी, सूट पहन लेते हैं उस पूरे परिवेश को वे जीना चाहते हैं. अच्छे पर्यटक की पहचान यही होती है कि जैसा देस वैसा वेश. 

    भारत