उत्तर प्रदेश- यूपी के बंदायू जिले के दातांगज थाना क्षेत्र में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां एक युवती की प्रेम कहानी सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. एक गर्भवती महिला एक युवती के प्रेम में पड़कर उस से शादी रचा ली. समलैंगिक विवाह के इस मामले में दोनों लड़कियों में से एक पहले से ही विवाहित है जबकि दूसरी लड़की कुंवारी है. इन दोनों का प्रेम तब परवान चढ़ा जब दोनों किसी कपड़े की दुकान पर नौकरी किया करती थी.
ये मामला दातागंज क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों का है. जहां एक गांव की रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने कुंवारी लड़की से शादी रचा ली. मंदिर में शादी कर जब इसकी फोटो उन्होंने फेसबुक पर अपलोड किया तो गांव वालों और परिजनों में हड़कंप मच गया. शादीशुदा महिला गर्भवती भी है. बताया जा रहा है कि ये दोनों महिलाएं दातागंज कस्बे में किसी कपड़े की दुकान पर साथ में ही काम करती थीं. इन दोनों की मुलाकात में धीरे-धीरे बात आगे बढ़ती गई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इन दोनों की शादी की बात सुनकर सभी हैरान हो गए.
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले शादीशुदा महिला ने कहा था कि उसकी जान को खतरा है, उसके पति ने एक बार उसे कमरे में बंद कर दिया था. हालांकि लोगों ने दोनों के बीच समझौता करा दिया लेकिन शादीशुदा लड़की अपने सहेली के घर चली गई. जिसके बाद दोनों ने बरेली जाकर एक मंदिर में आपस में विवाह कर लिया. परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने युवतियों के इस फैसले को गलत ठहराया और उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे हैं. हालांकि महिलाएं एक साथ रहने की जिद्द पर अड़ी हैं.