अयोध्या (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पहली वर्षगांठ के अवसर पर रामलला का आशीर्वाद लिया. उन्होंने प्रतिष्ठा-द्वादशी कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
क्या बोले सीएम योगी?
योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, "धन्य है अवध जो राम के लिए प्रसिद्ध है. श्री अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित प्रतिष्ठा-द्वादशी कार्यक्रम में...जय जय श्री राम."
मंदिर के अभिषेक को चिह्नित करने वाला ऐतिहासिक समारोह 22 जनवरी, 2024 को हुआ, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य अनुष्ठान किए. हालांकि, हिंदू कैलेंडर के अनुसार पहली वर्षगांठ 11 जनवरी, 2025 को मनाई गई. पिछले साल यह पवित्र आयोजन हिंदू कैलेंडर के पौष महीने के शुक्ल पक्ष की कूर्म द्वादशी को मनाया गया था. इस साल शुक्ल पक्ष 11 जनवरी को पड़ रहा है.
हनुमाञ्श्रीप्रदो वायुपुत्रो रुद्रोऽनघोऽजरः।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025
अमृत्युर्वीरवीरश्च ग्रामवासो जनाश्रयः॥
श्री अयोध्या धाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में आज संकटमोचन श्री हनुमान जी के दर्शन-पूजन कर सभी के कल्याण और उन्नति हेतु प्रार्थना की।
जय बजरंगबली! pic.twitter.com/v1if3v7wVQ
यूपी के उपमुख्यमंत्री ने भी दी बधाई
इस बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अयोध्या में राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पहली वर्षगांठ पर सभी को बधाई दी. पाठक ने शनिवार को एएनआई से कहा, "आज धार्मिक तिथि के अनुसार एक साल (प्राण प्रतिष्ठा समारोह) पूरा हो रहा है. मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं."
पीएम मोदी ने दी बधाई
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने मंदिर को "हमारी संस्कृति और आध्यात्मिकता की महान विरासत" कहा. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष के बाद बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और आध्यात्म की महान विरासत है." उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा."
ये भी पढ़ेंः रूस का एनर्जी सेक्टर भी खतरे में! अमेरिका ने बना लिया ये प्लान, जेलेंस्की के साथ बैठक में बड़ा फैसला