तालिबान ने तैयार किया ऐसा खाका, बूंद-बूंद को तरस जाएगा पाकिस्तानी इलाका; भारत ने भी अफगान से मिलाया हाथ

    अफगानिस्तान ने एक ऐसा कदम उठाया है कि पाकिस्तान के पसीने छूट गए, उसकी बौखलाहट इतनी तेज हो गई कि वो युद्ध के लिए धमकी दे डाला. पाकिस्तान ने सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत को भी युद्ध की धमकी दिया है.

    तालिबान ने तैयार किया ऐसा खाका, बूंद-बूंद को तरस जाएगा पाकिस्तानी इलाका; भारत ने भी अफगान से मिलाया हाथ

    भारत24 डिजिटल डेस्क/ काबुल: अफगानिस्तान ने एक ऐसा कदम उठाया है कि पाकिस्तान के पसीने छूट गए, उसकी बौखलाहट इतनी तेज हो गई कि वो युद्ध के लिए धमकी दे डाला. पाकिस्तान ने सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत को भी युद्ध की धमकी दिया है. दरअसल पूरा मामला ये है कि अफगानिस्तान कुनार नदी पर एक विशालकाय बांध बनाने की तैयारी कर रहा है. लाखों अफगानिस्तानियों को देश से बाहर निकालने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए तालिबानी सरकार ने अपनी कमर कस ली है.

    बौखलाया पाक, बोला- जंग की शुरूआत

    बताया जा रहा है कि इस बांध को बनाने में भारत भी अफगानिस्तान की मदद करने जा रहा है. तालिबानी सरकार के इसी ऐलान के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट तेज हो गई है. भारत और अफगानिस्तान के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर कई सालों से बातचीत चल रही थी लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी मिल गई है. इस बीच पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान अचकजई ने युद्ध की धमकी तक दे दी है. इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी नेता ने भारत को इस मुद्दे से दूर रहने की सलाह भी दी है.

    बूंद-बूंद पानी को तरस जाएगा पाक

    पाकिस्तान को लेकर अफगानिस्तान के आम नागरिक भी इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने तालिबान सरकार को आर्थिक मदद देने की बात कही है. महिलाओं तक ने कहा कि है कि हम तालिबान को पैसे देने के लिए तैयार हैं ताकि बांध बनाई जा सके और बिजली का उत्पादन हो. वहीं तालिबान के उप बिजली और पानी मंत्री मुजीब रहमान अखुंदजादा ने इससे पहले घोषणा की थी कि कुनार नदी पर बांध बनाए जाने को लेकर योजना तैयार की जा रही है. इसके अलावा कई विशेषज्ञों ने भी इस बांध निर्माण के लिए अपनी योजनाएं पेश की हैं. पैसे इकट्ठा करने के लिए उन्होंने हवाईअड्डे और सड़कों पर टैक्स लगाने की बात कही है.

    अफगानी मंत्री ने बताया कि इस बांध के बन जाने से 45 मेगावाट की बिजली का उत्पादन और डेढ़ लाख एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई की जा सकेगी. दरअसल अफगानिस्तान की कुनार नदी का पानी बिना किसी रुकावट के कई दशकों से पाकिस्तान में बह रही है, इस बांध के बनने के बाद पानी का अपने इस्तेमाल अफगानिस्तान अपने हिसाब से कर सकेगा. लेकिन पाकिस्तान को अब डर सताने लगा है कि उसके यहां पानी आना बंद हो जाएगा और तालिबान इसे लेकर किसी भी बात पर पाकिस्तान को धमका सकेगा.

    शराबबंदी पर सर्वे क्यों करा रही नीतीश सरकार, 7 साल में दो बार की गई रिपोर्ट तैयार; क्या फैसला लेंगे वापस?