Rajya Sabha Elections 2024: आगामी 27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होने हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के अनुसार, 27 फरवरी, 2024 को ही मतदान होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी पूरी कर ली जाएगी और परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.
EC के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर मतदान की तारीखों का हुआ है. दरअसल, 13 राज्यों की 50 राज्यसभा के सदस्यों कार्यकाल दो महीने बाद 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. उधर, 2 राज्यों की 6 राज्यसभा सीटों का कार्यकाल 4 अप्रैल को समाप्त होगा. ऐसे में चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की सभी 56 सीटों के लिए एक ही दिन यानी 27 फरवरी को मतदान कराने का निर्णय लिया गया है.
किस राज्य में कितनी सीटें
जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होगा. वहीं, बिहार और महाराष्ट्र में 6-6 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा. इसी तरह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 5-5 सीटों के लिए मतदान होना तय हुआ है. वहीं, गुजरात और कर्नाटक में 4-4 सीटों के लिए चुनाव होगा. इसके अलावा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में 3-3 सीटों के लिए मतदान की घोषणा 27 फरवरी को तय हुई है.
कैसे होता है RS उपचुनाव
राज्यसभा चुनाव के तहत राज्यों के विधायक मतदान में भाग लेते हैं. इस चुनाव में सीधे जनता वोटिंग नहीं करती है. राज्यसभा चुनाव में जिस पार्टी के पास विधायकों की संख्या अधिक होती है उस पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार की जीत तय होती है.
SIMI पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच साल और बढ़ाया प्रतिबंध, अमित शाह ने इसकी वजह भी बताई