चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, मुंबई में हल्के मोटर वाहनों की एंट्री होगी टोल फ्री

    मंत्री दादाजी भुसे ने कहा- करीब 2.80 लाख हल्के वाहन एंट्री करते हैं. आज सरकार ने रात 12 बजे के बाद हल्के वाहनों को टोल से छूट देने का फैसला किया है. लोगों का जो समय कतारों में खर्च होता था, वह बचेगा.

    चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, मुंबई में हल्के मोटर वाहनों की एंट्री होगी टोल फ्री
    मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- ANI

    मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को घोषणा की कि मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी 5 टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए पूर्ण टोल छूट दी जाएगी.

    मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट बैठक में घोषणा की कि मुंबई में एंट्री करने वाले सभी 5 टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए पूर्ण टोल छूट दी जाएगी."

    यह भी पढे़ं : मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में प्रवीण लोंकर को पकड़ा, CM शिंदे ने कहा- कोई भी हो, बख्शूंगा नहीं

    महाराष्ट्र के मंत्री दादाजी दगडू भुसे ने टोल छूट की जानकारी

    इस निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए, महाराष्ट्र के मंत्री दादाजी दगडू भुसे ने संवाददाताओं को बताया कि आज आधी रात के बाद हल्के वाहनों को टोल से छूट दी जाएगी.

    भुसे ने कहा, "मुंबई में एंट्री के समय दहिसर टोल, आनंद नगर टोल, वैशाली, ऐरोली और मुलुंड सहित 5 टोल प्लाजा थे. इन टोल पर 45 रुपये और 75 रुपये वसूले जाते थे, यह 2026 तक लागू था. करीब 3.5 लाख वाहन आते-जाते थे. इनमें करीब 70 हजार भारी वाहन और 2.80 लाख हल्के वाहन हैं. आज सरकार ने रात 12 बजे के बाद हल्के वाहनों को टोल से छूट देने का फैसला किया है...लोगों का जो समय कतारों में खर्च होता था, वह बचेगा. सरकार कई महीनों से इस पर चर्चा कर रही थी और आज यह क्रांतिकारी फैसला लिया गया है."

    महाराष्ट्र कैबिनेट ने मदरसों मे डीएड, बीएड शिक्षकों का वेतन बढ़ाया

    इससे पहले महाराष्ट्र कैबिनेट ने मदरसों में डीएड, बीएड शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की थी. साथ ही मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास निगम की शेयर पूंजी 700 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी थी. शिक्षकों को 6000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं, जिसे बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. साथ ही, बीए, बीएड, बीएससी, बीएड में माध्यमिक विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को पहले के 8,000 रुपये प्रतिमाह के बजाय 18,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

    इस बीच, महाराष्ट्र कैबिनेट ने महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास विश्वविद्यालय का नाम बदलने का भी फैसला किया है. अब इसका नाम बदलकर रतन टाटा के नाम पर "रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास विश्वविद्यालय" कर दिया गया है.

    इससे पहले, सीएम शिंदे के नेतृत्व में राज्य कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें केंद्र से दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया गया था, जिनका मुंबई में निधन हो गया था.

    टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा का बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. गुरुवार शाम को मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

    यह भी पढे़ं : MUDA विवाद : मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने जमीन लौटाया, BJP बोली- यह नाटकीय यू-टर्न बहुत संदेह पैदा करता है

    भारत