Narendra Modi Is a 'Real GAME CHANGER' संपूर्ण विश्लेषण, 'The JC Show'

    डॉ जगदीश चंद्र ने कहा, इसका एक ही मैसेज है कि मोदी है तो मुमकिन है. मोदी ब्रांड अब भी मजबूत है और पावरफुल है. टाइगर अभी जिंदा है, जिसे हम कह सकते हैं.

    हरियाणा चुनाव में कैसे नरेंद्र मोदी रहे रियल गेम चेंजर, देखें द जेसी शो में | Bharat 24

    नई दिल्ली इस बार 'द रियल गेम चेंजर' नाम से द जेसी शो में भारत 24 के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ डॉ जगदीश चंद्र बता रहे हैं कैसे प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा चुनाव में रियल गेम चेंजर बने हैं. 

    डॉ जगदीश चंद्र ने कहा, इसका एक ही मैसेज है कि मोदी है तो मुमकिन है. मोदी ब्रांड अब भी मजबूत है और पावरफुल है. टाइगर अभी जिंदा है, जिसे हम कह सकते हैं.

    उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले क्या हालात थे बाजी हाथ से निकल रही थी नरेंद्र मोदी को फीडबैक मिला हरियाणा हाथ से जा सकता है. सभी पॉलिटिकल एजेंसीज गवर्नमेंट एजेंसीज सबका एक ही कहना था दबी जबान में हरियाणा टफ है. नरेंद्र मोदी ने कमान अपने हाथ में ली. अमित शाह को आगे किया. उन्हें फ्री हैंड दिया. उन्होंने रिवर्स पोलराइजेशन किया. जो गरीब समुदाय हैं, ओबीसी हैं उनमें सेंस ऑफ फियर क्रिएट किया और कुल मिलाकर जो है वोट्स को कंसोलिडेट किया. जाट वर्सेस बाकी सभी 36 कम में एक कौम एक तरफ बाकी 35 कौम एक तरफ. उसका परिणाम आज आपके सामने है और यही नरेंद्र मोदी की रणनीति की जीत है.

    यह पहली बार हुआ है कि तीसरी बार एक सरकार लगातार वहां पे रिपीट हुई है और 240 का जो नेगेटिव परसेप्शन था एक झटके में उसको पलट के रख दिया. आज लोग 240 की बात नहीं कर रहे हैं. जो लोग कह रहे थे कि हरियाणा हारेंगे और उसके बाद झारखंड और महाराष्ट्र भी हारेंगे, वह सारा परसेप्शन एकदम से पलट कर रख दिया और आज लोग बात कर रहे हैं न केवल झारखंड और महाराष्ट्र जीतने की, बल्कि 51 जो उपचुनाव होने हैं नवंबर के अंदर और तीन एमपी के जो बाय इलेक्शन होने हैं उसे जीतने की बात कह रहे हैं.

    और तो और 2029 की बात भाजपा के लोग फिर से कर रहे हैं. भाजपा हेड क्वार्टर्स पर क्या उत्साह था. वर्कर्स को एक व्यक्ति ने एक दिन में एकदम से बहादुर और शेर की तरह फिर से खड़ा कर दिया. इसे कहते हैं रियल गेम चेंजर.

    डॉ चंद्र ने कहा, हालात यहां तक थे कि खुद सीएम सैनी अपनी हार मान बैठे थे, वो बयान तैयार करके बैठे थे कि जब हार डिक्लेयर होगी तो मैं घोषणा करूंगा कि इस हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं, केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार नहीं.

    यह भी पढे़ं : 'दूरदर्शी, दयालु आत्मा, असाधारण, अमूल्य सपूत'- Modi, राहुल, खरगे समेत ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक

    भारत