हरियाणा चुनाव के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस चीफ खरगे की अपील- हमें 36 बिरादरियों की सरकार बनानी है

    राहुल ने कहा- कांग्रेस को दिया आपका हर वोट संविधान की रक्षा करेगा. हमें हरियाणा में 36 बिरादरियों की सरकार बनानी है, सबकी हिस्सेदारी वाली सरकार, न्याय की सरकार बनानी है - कांग्रेस की सरकार बनानी है.

    हरियाणा चुनाव के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस चीफ खरगे की अपील- हमें 36 बिरादरियों की सरकार बनानी है
    राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे | Photo- ANI

    नई दिल्ली : किसानों, रोजगार और महिलाओं के अधिकारों जैसे राज्य के प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को हरियाणा के मतदाताओं से बड़ी संख्या में हिस्सा लेने और कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने की अपील की. दोनों नेताओं ने राज्य में 36 बिरादरियों की सरकार बनाने का आग्रह किया.

    खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, " आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है. मेरी हरियाणा के 36 बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट ज़रूर डालें. आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा." 

    राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, " हरियाणा के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव है - सभी प्रदेशवासियों से अपील है, बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और कांग्रेस को वोट करें."

    गांधी ने राज्य के लिए मुद्दे गिनाए हैं-

    - किसानों की समृद्धि के लिए
    - युवाओं के रोज़गार के लिए
    - महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए
    - हर वर्ग की भागीदारी के लिए
    - सामाजिक सुरक्षा के लिए
    - हर परिवार की खुशहाली के लिए

    "कांग्रेस को दिया आपका हर वोट संविधान की रक्षा करेगा और भाजपा के अत्याचारों के विरुद्ध आपका हथियार बनेगा. हमें हरियाणा में 36 बिरादरियों की सरकार बनानी है, सबकी हिस्सेदारी वाली सरकार, न्याय की सरकार बनानी है - कांग्रेस की सरकार बनानी है."

    यह भी पढे़ं : कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा- हम सभी 90 सीटें जीतेंगे, आज की लड़ाई हरियाणा की किस्मत बदलेगी

    कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भाजाप के 10 साल के शासन को निशाने पर लिया

    कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मतदाताओं से कांग्रेस के लिए वोट देने की अपील की, उन्होंने भाजपा के पिछले 10 वर्षों के शासन को याद किया, जिसके कारण राज्य "बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, गांवों और शहरों की खराब स्थिति, पहचान पत्रों में धोखाधड़ी, महिला असुरक्षा, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता" की ओर बढ़ गया है.

    खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, " आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है. मेरी हरियाणा के 36 बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट ज़रूर डालें. आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा." 

    "EVM पर वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोज़गारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, गांवों और शहरों की बदहाली, पहचान पत्र में धांधली, महिला असुरक्षा, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं मिला है. सत्ता के लालच में हरियाणा के विकास का बंटाधार हुआ है."

    उन्होंने कहा, "आज का आपका एक वोट इन सब पर विराम लगा देगा. हरियाणा फिर से तरक़्क़ी के रास्ते पर चल पड़ेगा. अगर हरियाणा का भविष्य बदलना है तो EVM बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए ताकि पूरी तरह बदलाव हो सके. मैं अपने युवाओं से, ख़ासकर पहली बार वोटिंग करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में ज़रूर भागीदारी बनें."

    हरियाणा की 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में 

    हरियाणा में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हो रहा है. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और मतदान के लिए 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के साथ ही घोषित किए जाएंगे.

    हरियाणा में मुख्य चुनाव लड़ने वाली पार्टियों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के साथ-साथ इंडियन नेशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी (आईएनएलडी-बीएसपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)-आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन शामिल है.

    जेजेपी-एएसपी गठबंधन हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, जिसमें जेजेपी 70 सीटों पर और एएसपी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

    यह भी पढे़ं : 'आपका वोट हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त रख सकता है', PM Modi, अमित शाह ने रिकॉर्ड मतदान की अपील की

    भारत