'अगर गुजरात का विकास ना हुआ होता तो नौजवान कहां भटकते...', पीएम मोदी ने किस रिपोर्ट का किया जिक्र

    'अगर गुजरात का विकास ना हुआ होता तो नौजवान कहां भटकते...', पीएम मोदी ने किस रिपोर्ट का किया जिक्र

    गांधीनगर, भारत 24 डिजिटल डेस्क: आज भारत 24 के स्पेशल प्रोग्राम क्या कहते हैं नरेंद्र मोदी (Kya Kehte Hain Narendra Modi) में हम आपको पीएम के उस ऐतिहासिक भाषण के बारे में बताएंगे जो उन्होंने 2 अक्टूबर 2012 को गुजरात के गांधीनगर में दिया.पीएम ने अपने भाषण में कहा कि 'आप गुजरात के किसी भी कोने में जाएं हिंदुस्तान के हर कोने से यहां लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए आते हैं और हमें इस बात पर गर्व है. देश के अन्य भागों में भी जो मेहनती लोग है उनको अवसर देने के लिए आज गुजरात की भूमि एक उर्वरा भूमि के रूप में काम कर रही है.'

    गुजरात का विकास 

    पीएम मोदी ने कहा- '2012 में कांग्रेस सरकार की एक रिपोर्ट आई थी. उसमें कांग्रेस ने कहा था कि पूरे हिंदुस्तान में जो नौजवान बेरोजगार हैं अगर उसमें सबसे कम बेरोजगार किसी राज्य में हैं तो उस राज्य का नाम गुजरात है. अगर गुजरात का विकास ना हुआ होता तो मेरे गुजरात के नौजवान आज कहां भटकते, हमने विकास की नई ऊंचाइयों को पार किया. यहां हर कोने से लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए आते हैं. क्या आपने कभी किसी गुजराती को अन्य राज्यों में छोटी-मोटी नौकरी करते देखा है.'