फ़तेहपुर में दिखा कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 167 भेड़ों की मौत

    फ़तेहपुर में दिखा कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 167 भेड़ों की मौत

    उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में बेमौसम बारिश के साथ आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी. वज्रपात की चपेट में आने से तीन गरीब पशुपालकों की करीब 167 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं 16 भेड़ें जलकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. प्राकृतिक आपदा से सैकड़ों भेड़ों के मरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर शवों का पोस्टमार्टम कराया. सूचना मिलने पर राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची और पशुपालकों को हुए नुकसान का आकलन किया. मृत भेड़ों की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

    जानकारी के मुताबिक, मलवा थाना क्षेत्र के कुरस्ती कला गांव निवासी कमल किशोर पाल अपने दो साथियों राम सजीवन और राम खेलावन के साथ परिवार के भरण-पोषण के लिए भेड़ पालन का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि तीनों के पास करीब 300 भेड़ें थीं. बुधवार की सुबह करीब तीन बजे गरज-चमक के साथ बेमौसम बारिश हुई. बिजली गिरने से आधारपुर गांव के एक खेत में बैठी 167 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन भेड़ें झुलस कर घायल हो गयीं. हादसे के बाद मृत भेड़ों को देखकर पशुपालकों में हड़कंप मच गया.

    भेड़ों का पोस्टमार्टम

    भेड़पालकों ने बताया कि वे 10 दिन पहले कानपुर से चरते हुए फतेहपुर जिले में पहुंचे थे. उधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी. इस पर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पशुचिकित्सक को बुलाकर भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया.

    अब बहन-बेटियों की शादी कैसे होगी?

    घटना से प्रभावित भेड़ों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि किसी को अपनी बहन की शादी करनी है तो किसी को अपनी बेटी-बेटे की. इतना बड़ा नुकसान झेलने के बाद अब उनके सामने अपने परिवार का खर्च चलाने का भी संकट खड़ा हो गया है. संकट की इस घड़ी में उन्होंने नुकसान का आकलन कर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. तहसीलदार सदर रविशंकर यादव ने बताया कि कानूनगो और लेखपालों को मौके पर भेजा गया है और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद सरकार पीड़ितों को हरसंभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी.

    गोहत्या पर मुस्लिम विधायक ने कही दिल छू लेने वाली बात, कांग्रेस MLA जुबेर खान का बयान चर्चा में