DDA Flats Scheme: दिल्ली में खूब खरीदे गए डीडीए के सुपर लग्जरी फ्लैट्स; अब पेंटहाउस को बेचने की प्रक्रिया शुरू

    DDA Flats Scheme: दिल्ली में खूब खरीदे गए डीडीए के सुपर लग्जरी फ्लैट्स; अब पेंटहाउस को बेचने की प्रक्रिया शुरू

    DDA Flats Scheme Phase 3 Pentahouse E Auction: डीडीए के सुपर लग्जरी फ्लैट्स को लोगों ने हाथोंहाथ लिया है. दूसरे चरण में भी सुपर एमआईजी के सभी फ्लैट बिक गये. वहीं लोगों को पेंटहाउस भी काफी पसंद आए हैं. दूसरे चरण की योजना के 14 में से 12 पेंटहाउस बिक चुके हैं. अब सुपर लग्जरी फ्लैट्स में दो पेंटहाउस के अलावा कुछ ही एचआईजी और एमआईजी फ्लैट बचे हैं. इन्हें बेचने के लिए डीडीए ने विशेष आवासीय योजना का तीसरा चरण लॉन्च किया है. डीडीए के मुताबिक, लग्जरी फ्लैट्स को मिले रिस्पॉन्स से डीडीए काफी उत्साहित है.

    सालों बाद डीडीए की स्कीम को अच्छा रिस्पॉन्स मिला

    कई सालों के बाद डीडीए की किसी योजना को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इन्हें बेचने के लिए डीडीए ने पहली बार ई-नीलामी की थी. बचे हुए फ्लैटों को बेचने के लिए डीडीए सोमवार से दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम (ई-नीलामी) का तीसरा चरण शुरू कर रहा है. डीडीए एमआईजी फ्लैट अप्रैल 2024 तक और एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस जून 2024 तक सौंप देगा. शेष 257 फ्लैट तीसरे चरण में शामिल किए गए हैं.

    द्वारका का यह सेक्टर गोल्फ व्यू के कारण काफी लोकप्रिय

    द्वारका सेक्टर-19बी में फ्लैट विशेष गोल्फ दृश्य के निकट होने के कारण भी बहुत लोकप्रिय रहे हैं. इतना ही नहीं, पेंटहाउस और सुपर एमआईजी के साथ दो-दो पार्किंग स्थान और एचआईजी और एमआईजी के साथ एक कार पार्किंग उपलब्ध कराई जा रही है. डीडीए के मुताबिक, ई-नीलामी में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और ईएमडी (बयाना धन जमा) की प्रक्रिया 19 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी शाम 6 बजे तक है. ई-नीलामी 5 मार्च को होगी. एमआईजी के लिए ईएमडी 10 लाख रुपये, एचआईजी के लिए 15 लाख रुपये और पेंटहाउस के लिए 25 लाख रुपये है. एक पेंटहाउस की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है. महंगा पेंटहाउस होने के बावजूद लोगों ने इसे अपना लिया है.

    Farmer Protest: सरकार से सहमत नहीं किसान, अब और जोर पकड़ेगा आंदोलन; 21 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी