कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज J&K चुनाव के लिए रामबन और अनंतनाग में प्रचार का करेंगे आगाज

    18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव में के लिए कांग्रेस नेता गांधी आज सुबह अपने आवास से केंद्र शासित प्रदेश के दौरे के लिए रवाना हुए हैं.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज J&K चुनाव के लिए रामबन और अनंतनाग में प्रचार का करेंगे आगाज
    22 अगस्त 2024 को जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी | Photo- ANI

    नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को रामबन और अनंतनाग जिलों में दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे, जिससे 10 साल के अंतराल के बाद होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के अभियान की शुरुआत होगी.

    ये रैलियां 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव में के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के लिए होंगी. कांग्रेस नेता आज सुबह अपने आवास से केंद्र शासित प्रदेश के दौरे के लिए रवाना हुए.

    राहुल गांधी की रैली से पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अनंतनाग के इलाके से मिली तस्वीरों में उस इलाके में सुरक्षा तैनात दिखाई दे रही है, जहां आज रैली होगी.

    यह भी पढे़ं : 'हमारे लोकतांत्रिक मूल्य एक जैसे'- अमेरिकी राजदूत से मिले कांग्रेस प्रमुख खरगे, आपसी साझेदारी को सराहा

    27 अगस्त को कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने किया नामांकन 

    इससे पहले 27 अगस्त को डूरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया और कहा कि लोग भाजपा के अत्याचारों से तंग आ चुके हैं और इसीलिए इंडिया ब्लॉक ने हमेशा क्षेत्र में लोकतंत्र की मांग की है.

    वहीं, बनिहाल विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने कहा कि अगर वे शांति और समृद्धि चाहते हैं तो निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को भाजपा को जिताना चाहिए.

    कांग्रेस पार्टी ने राज्य के चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की

    कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 6 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. कांग्रेस ने सेंट्रल शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र से तारिक हमीद कर्रा, रियासी निर्वाचन क्षेत्र से मुमताज खान, श्री माता वैष्णो देवी निर्वाचन क्षेत्र से भूपेंद्र जामवाल, राजौरी (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से इफ्तकार अहमद, थन्नामंडी (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को मैदान में उतारा है.

    चुनाव में प्रमुख नेता गुलाम अहमद मीर डूरू से चुनाव लड़ेंगे, जबकि विकार रसूल वानी बनिहाल से. पीरजादा मोहम्मद सैयद अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि शेख रियाज डोडा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

    पार्टी ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को मैदान में उतारा है.

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है कांग्रेस

    कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) 90 में से 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस 32 सीटों पर.

    दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ पांच सीटों पर दोस्ताना चुनाव भी लड़ेंगी. उन्होंने सीपीआई (एम) और पैंथर्स पार्टी के लिए 1-1 सीट छोड़ी है.

    समाजवादी पार्टी ने दोनों पार्टियों को दिया है अपना समर्थन

    समाजवादी पार्टी (एसपी) ने भी जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को अपना समर्थन दिया है. जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 7 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) और 9 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं.

    पिछले विधानसभा चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 28 सीटें जीती थीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं.

    अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में ये आगामी चुनाव पहले होंगे. जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

    यह भी पढे़ं : 'IC 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज में Netflix ने अपडेट किया डिस्क्लेमर, आतंकियों का असली नाम दिखाया

    भारत