कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली में CM केजरीवाल आज करेंगे रोड शो

    दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण यानी 25 मई को चुनाव होने वाला है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर के चुनाव लड़ने वाली है. वहीं इस कड़ी में आप पार्टी दिल्ली 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

    कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली में CM केजरीवाल आज करेंगे रोड शो
    कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली में रोड शो आज-फोटोः सीएम केजीरवालः आप आदमी पार्टी ट्विटर हैंडल

    नई दिल्लीः  सीएम कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए हैं. आपको बता दें कि जेल से जमानत मिलने के बाद से ही CM केजरीवाल चुनावी प्रचार प्रसार में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधार को इंडिया गंठबंधन के तीन उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली में केजरीवाल रोड शो करने वाले हैं.

    दिल्ली में केजरीवाल का रोड शो

    मिली जानकारी अनुसार कि केजरीवाल चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार  उदित राज के समर्थन में रोड शो करेंगे. उनका पहला रोड शो मॉडल टाउन से शुरू होगा और दूसरा रोड शो जहांगीर पुरी में होगा. वहीं चुनाव में जीत के लिए अपनी जी तोड़ मेहनत के साथ मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ वॉशिंग मशीन कैंपेन की शुरुआत की है.

    क्या है वॉशिंग मशीन कैंपेन

    आपको बता दें कि बीजेपी के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी मंत्री गोपाल राय ने इस कैंपेन का आगाज किया है. आप नेता ने इसका डेमो भी दिया. साथ ही जो लोग हालही में बीजेपी पार्टी में शामिल हुए हैं. उनपर भी निशाना साधा है.  उन्होंने बताया कि पार्टी इस कैंपेन के लिए टीम तैयार कर रही हैं. यह टीम 23 मई तक इस कैंपेन को अंजाम देने वाली है.

    कांग्रेस अध्यक्ष और प्रियंका गांधी करेंगे प्रचार प्रसार

    वहीं कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता भी दिल्ली में चारों उम्मीदवारों के समर्थन में 20 मई को प्रचार प्रसार करने वाले हैं. प्रदेश कांग्रेस ने तीनों उम्मीदवारों के समर्थन में आला नेताओं के कार्यक्रम तय कर लिए हैं.

    दिल्ली में 25 मई को मतदान

    दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण यानी 25 मई को चुनाव होने वाला है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर के चुनाव लड़ने वाली है. वहीं इस कड़ी में आप पार्टी दिल्ली 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

    यह भी पढ़े: मुझे विश्वास है कि हम बंगाल में 30-35 सीटें जीतेंगे, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान

    भारत