Bihar: बिहार में सियासी संकट के बीच 22 IAS और 79 IPS का तबादला, कौन होगा पटना का नया डीएम?

    Bihar: बिहार में सियासी संकट के बीच 22 IAS और 79 IPS का तबादला, कौन होगा पटना का नया डीएम?

    पटना, भारत 24 डिजिटल डेस्क: क्या बिहार में एक बार फिर खेला होने जा रहा है? राज्य में राजनीतिक (Bihar Politics) हलचल तेज है और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एक बार फिर पाला बदलकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जाने की चर्चा जोरों पर है. बताया जा रहा है कि ये लगभग तय हो गया है बस औपचारिक एलान होना बाकी है. इसके बीच राज्य में भारी संख्या में अधिकरियों का तबादला किया गया है. इनमें 22 आईएएस और 79 आईपीएस अफसर शामिल हैं. कई जिलाधिकारी और विभागों के सचिव भी बदले गए हैं. 

    पटना के डीएम  का हुआ तबादला

    पटना के जिलाधिकारी सहित कई अन्य जिले के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की तैयारी को देखते हुए सरकार ने अंतिम तौर पर तबादला आदेश जारी किया. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में लगाया गया है. वहीं, शीर्षत कपिल पटना के नए डीएम होंगे. भागलपुर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं. 

    22 आईएएस अधिकारियों का तबादला 

    बिहार सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला (IAS Transferred) कर दिया है. इनमें पांच जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के साथ बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 45 अधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक जिलों में नए एसपी बनाए गए हैं. बगहा, बेगूसराय, पूर्णिया, दरभंगा, शेखपुरा, सिवान, अरवल, खगड़िया, नवगछिया, मुंगेर, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, जहानाबाद में नए पुलिस कप्तान कमान संभालेंगे. पटना के ट्रैफिक, सिटी और ग्रामीण एसपी भी बदल गए हैं. गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में भी नए सिटी एसपी की तैनाती की गई है.