हरियाणा कांग्रेस का बड़ा कदम, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 10 नेताओं को 6 साल के लिए निकाला

    कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रमुख उदय भान के नाम एक पत्र लिखा है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अनुमति जिक्र करते हुए यह फैसला लेने की बात कही गई है.

    हरियाणा कांग्रेस का बड़ा कदम, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 10 नेताओं को 6 साल के लिए निकाला
    कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- Wikimeda commons

    नई दिल्ली : हरियाणा चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार के बीच राज्य कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 10 नेताओं को 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से यह जानकारी दी गई है.

    कमेटी ने इन नेताओं के बाहर करने का बकायदा नाम जारी करते हुए एक पत्र रिलीज किया है.

    Haryana Congress expelled 10 leaders from the party for 6 years after they were found indulging in anti-party activities: AICC pic.twitter.com/OQmMwqtw0h

    यह भी पढे़ं : अमित शाह का खरगे पर तीखा हमला, कहा- उनका अपने स्वास्थ्य को PM Modi से जोड़ना घटिया और शर्मनाक है

    कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रमुख उदय भान के नाम एक पत्र लिखा है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अनुमति जिक्र करते हुए यह फैसला लेने की बात कही गई है. 

    पार्टी से बाहर किए गए इन नेताओं का नाम है शामिल

    पार्टी से बाहर किए गए नेताओं में चित्रा सरवारा, सतविंदर राणा, कपूर सिंह नरवाल, वीरेंद्र घोघरियां, सोमवीर घसोला, मनोज कोसलिया, अजीत गुलिया, शारदा राठौड़, लालित नागर और सतवीर भाना शामिल हैं. 

    गौरतलब है कि हरियाणा में 5 आक्टूबर को 90 सीटों पर चुनाव होने हैं. कांग्रेस, भाजपा समेत सभी पार्टियां चुनावी मैदान में प्रचार कर रही हैं. 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ राज्य के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

    यह भी पढे़ं : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, भारतीय सिनेमा अहम योगदान के लिए मिलेगा

    भारत