बिहार के शेखपुरा में खेत के किनारे खड़ा मिला ट्रक, हाथ बंधे चालक का शव पानी में मिला

    ईंट-भट्ठे के पास खड़ा पाया गया ट्रक, लेकिन उसका चालक मौके से गायब था. स्थानीय लोग और सूत्रों को अंदेशा है कि बरामद शव संभवतः उसी ट्रक चालक का हो सकता है.

    बिहार के शेखपुरा में खेत के किनारे खड़ा मिला ट्रक, हाथ बंधे चालक का शव पानी में मिला
    शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर ईंट-भट्ठा के सामने खड़ा ट्रक, जिसके चालक का शव होने की आशंका | Photo- Bharat 24

    शेखपुरा : बिहार के शेखपुर जिला में एक सनसनी पैदा करने वाली खबर सामने आई है. गुरुवार को शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर ईंट-भट्ठा के सामने एक खेत के बगल हाईवा (ट्रक) खड़ा मिला और खेत के पानी में हाथ बंधा हुआ एक शख्स का शव बरामद हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि यह शव इस ट्रक चालक का हो सकता है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

    15 तारीख को ईंट-भट्ठे के पास एक हाइवा (बड़ा वाहन) खड़ा पाया गया, लेकिन उसका चालक मौके से गायब था. स्थानीय लोग और सूत्र यह अंदेशा जता रहे हैं कि बरामद शव संभवतः उसी हाइवा ट्रक चालक का हो सकता है.

    पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुटी

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और साथ ही हाइवा चालक के लापता होने के कारणों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.

    इस घटना से इलाके में भय का माहौल है, और लोग जल्द से जल्द सच सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है.

    यह भी पढे़ं : 'आपके बेटे को अधमरा कर दिया है, इसे ले जाइए', बिहार के कटिहार में 20 साल के युवक की पीट-पीट कर हत्या

    भारत