PM Modi Welcome in Saudi Arabia: सऊदी अरब के आसमान में पीएम मोदी का स्पेशल वेलकम

    जेद्दा (सऊदी अरब): एक खास अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को सऊदी अरब के जेद्दा हवाई क्षेत्र में रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F15 विमानों ने सुरक्षा प्रदान की. प्रधानमंत्री मोदी के खाड़ी देश की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर जल्द ही जेद्दा पहुंचने की उम्मीद है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं. यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है, और जेद्दा की उनकी पहली यात्रा है.