Jamaica के PM Andrew Holness से PM Modi की मुलाकात

    PM Modis meeting with Jamaicas PM Andrew Holness

    नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में जमैका के दौरे पर आए प्रधान मंत्री एंड्रयू होल्नेस से मुलाकात की.

    विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि जमैका के प्रधानमंत्री 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

    जमैका के किसी प्रधान मंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा

    यह उनकी भारत की पहली यात्रा होगी, और जमैका के किसी प्रधान मंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी होगी. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री होल्नेस कई बार बहुपक्षीय बैठकों से इतर मुलाकात कर चुके हैं.

    आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले होल्नेस ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

    विदेश मंत्रालय ने तस्वीरों के साथ एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "'राष्ट्रपिता' का सम्मान! जमैका के पीएम @एंड्रयूहोलनेसजेएम ने आज राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की."

    भारत