PM Modi in WAVES Summit: मुंबई में आयोजित चार दिवसीय WAVES Summit का भव्य आगाज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जहां उन्होंने वैश्विक रचनात्मकता, भारतीय सिनेमा की विरासत और भारत के 'कहानी-संपन्न' भविष्य पर जोर दिया. कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने न सिर्फ कलाकारों और क्रिएटर्स को संबोधित किया, बल्कि भारत को ग्लोबल क्रिएटिव हब बनाने के अपने विज़न को भी साझा किया. "WAVES केवल एक नाम नहीं, यह वैश्विक संस्कृति और रचनात्मकता की एक लहर है.