US President Elections 2024:
अमेरिकाः अमरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान हमला हुआ. इसकी वीडियो भी सामने आई है. सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रही है. वहीं अब इस हमले पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चिंता व्यक्त की है.
पीएम मोदी ने की चिंता व्यक्त
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि मेरे मित्र और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उके शीघ्र स्वस्थय होने की मैं कामना करता हूं. पीएम ने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों और घायलों के परिवार वालों सके साथ हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले की पीएम मोदी ने की निंदा X पर पोस्ट कर जताया दुख #DonaldTrump #PMModi #BJP #Bharat24Digital @realDonaldTrump @narendramodi @BJP4India pic.twitter.com/VQU941cvFk
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 14, 2024
कई राउंड फायरिंग हुई
मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. जब वह बोल रहे थे तभी बदमाशों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाईं. सीक्रेट सर्विस की टीम उन्हें फौरन कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई.
हमले में मारे गए शूटर समेत 2 लोग
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप पर गोली चलते ही पुलिस भी हरकत में आई और जवाबी कार्रवाई शुरू की. हमले में संदिग्ध शूटर समेत दो लोग मारे गए हैं. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बटलर काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने कहा कि दो लोग मारे गए हैं, जिनमें से एक शूटर भी शामिल है.
यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से मिला डिस्चार्ज, अमेरिका में रैली के दौरान हुई थी गोलीबारी, खतरे से बाहर हालत