PM मोदी कल 'सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान' का करेंगे शुभारंभ, क्या है इसकी खासियत?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर, 2024 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी वीर बाल दिवस समारोह में भाग लेंगे.

    PM Modi to launch Suposhit Gram Panchayat Abhiyan
    PM मोदी | Photo: ANI

    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर, 2024 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी वीर बाल दिवस समारोह में भाग लेंगे. दोपहर करीब 12 बजे शुरू होने वाला यह कार्यक्रम भारत के भविष्य की नींव के रूप में बच्चों के महत्व पर जोर देता है.

    क्या है 'सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान'?

    पीएमओ की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, प्रधानमंत्री सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान का शुभारंभ करेंगे. इसका उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को मजबूत करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों और कल्याण में सुधार करना है.

    पीएमओ की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि युवा दिमागों को जोड़ने, दिन के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देश भर में विभिन्न पहल भी चलाई जाएंगी.

    MyGov और MyBharat पोर्टल के माध्यम से इंटरैक्टिव क्विज सहित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की एक सीरिज आयोजित की जाएगी. स्कूलों, बाल देखभाल संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कहानी सुनाना, रचनात्मक लेखन, पोस्टर बनाना जैसी रोचक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के विजेता भी मौजूद रहेंगे.

    'बाबासाहेब ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों को दिशा दी, उन्हें क्रेडिट नहीं मिली'

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों को दिशा दी, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इन जल संरक्षण पहलों का श्रेय बाबासाहेब को नहीं दिया.

    आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहां सुशासन होता है, वहां वर्तमान चुनौतियों और भविष्य दोनों पर ध्यान दिया जाता है.

    उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, कांग्रेस सरकारों ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, यह मानते हुए कि शासन उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन वे कभी भी शासन से सही मायने में जुड़े नहीं थे. जहां कांग्रेस है, वहां शासन नहीं हो सकता."

    ये भी पढ़ेंः 'विकसित भारत की राह पर है बिहार', बोले राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

    भारत