पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों को देंगे बड़ी सौगात, स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

    पीएम मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे और प्रवासी भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

    PM Modi to flag off special tourist train for Indian diaspora
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय में सचिव (CPV & OIA) अरुण कुमार चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा सरकार दो पूर्ण सत्रों की मेजबानी करेगी, जिसमें ओडिशा में प्रवासी भारतीयों द्वारा उपयोग की जा सकने वाली अपार संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे और प्रवासी भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन, प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को दूर से हरी झंडी दिखाएंगे.

    क्या बोले विदेश मंत्रालय सचिव?

    उन्होंने कहा, "युवा प्रवासी भारतीय दिवस पहले दिन यानी 8 जनवरी को मनाया जाएगा. इसका आयोजन भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर किया जाएगा. ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, माननीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गरीटा और मुख्य अतिथि देव प्रगद सभी प्रवासी भारतीय युवा सम्मेलन में भारतीय प्रवासी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे." 

    चटर्जी ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर व्यापारिक समुदाय के साथ एक व्यापार सत्र की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने कहा, "युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन के बाद 'सीमाओं से परे: वैश्वीकृत दुनिया में प्रवासी युवा नेतृत्व' विषय पर एक विशेष पूर्ण सत्र आयोजित किया जाएगा. इसकी अध्यक्षता युवा मामले एवं खेल मंत्री मांडविया करेंगे. समानांतर कार्यक्रम के रूप में, ओडिशा के मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री, भारतीय प्रवासियों के व्यापारिक समुदाय के साथ एक व्यावसायिक सत्र की अध्यक्षता करेंगे."

    'विकसित भारत' के दृष्टिकोण को करेंगे साझा

    उन्होंने कहा कि पांच पूर्ण सत्र होंगे, जहाँ वे भारतीय प्रवासियों के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण को साझा करेंगे. उन्होंने कहा, "पांच पूर्ण सत्र होंगे, जिनकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों के प्रतिष्ठित भारतीय इसका संचालन करेंगे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें 2047 तक विकसित भारत का विजन दिया है. हमने न केवल अपने सम्मानित प्रवासी समुदाय के साथ इस विजन को साझा करने की पहल की है, बल्कि उनसे इस पोषित लक्ष्य की ओर हमारी यात्रा में भागीदार बनने का भी आग्रह किया है. विकसित भारत के विजन में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वे अपनी मातृभूमि और अपने दत्तक गृह के बीच एक जीवंत सेतु का काम करते हैं. यही कारण है कि भारत सरकार ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस के व्यापक विषय के रूप में विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों के योगदान को चुना है." 

    ये भी पढ़ेंः विदेश मंत्री जयशंकर ने जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया, एक्स पर किया ये पोस्ट

    भारत