इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा में प्रगति, समस्याएं आदि के बारे में बात की. साथ ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित इन शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र को और बेहतर बनाने के तरीके पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे.
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "हमारा ध्यान प्राकृतिक खेती पर है। जो लोग धरती माता को बचाना चाहते हैं, वे सब चिंतित हैं। जिस तरह से हम धरती माता की सेहत के साथ अत्याचार कर रहे हैं, उसे बचाना बहुत जरूरी हो गया है और इसके लिए प्राकृतिक खेती एक अच्छा उपाय प्रतीत होता है."