PM Modi Speech: किसी को नहीं पता था मोदी German चांसलर के सामने ये बोल देंगे

    PM Modi Speech No one knew Modi would say this in front of German Chancellor

    नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जर्मन बिजनेस 2024 के 18वें एशिया-प्रशांत सम्मेलन में बोलते हुए, भारत और जर्मनी के बीच मजबूत होते संबंधों की सराहना की और हालिया सहयोग को उनकी गहरी होती दोस्ती का सबूत बताया.

    पीएम मोदी ने कहा, "एक तरफ यहां सीईओ फोरम की बैठक हो रही है, दूसरी तरफ हमारी नौसेनाएं एक साथ अभ्यास कर रही हैं. जर्मन नौसैनिक जहाज़ गोवा में बंदरगाह पर हैं. और अब से कुछ ही देर में भारत और जर्मनी के बीच सातवीं अंतर-सरकारी परामर्श का भी आयोजन होना है."

    भारत