UP में पीएम मोदी, योगी आदित्यानाथ की 3 जनसभाएं, मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव भी आएंगे

    PM Modi Rally in UP: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण की तैयारियों को बीजेपी ने तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी विपक्ष को टक्कर देने के लिए जी तोड़ मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है. इस क्रम में पीएम मोदी सीएम योगी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का आज उत्तर प्रदेश दौरा है. इस वह दौरान जनता को संबोधित करने वाले हैं.

    UP में पीएम मोदी, योगी आदित्यानाथ और मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव का दौरा आज, करेंगे जनसभा
    PM Modi UP Visit-Photo: ANI

    PM Modi Rally in UP

    नई दिल्ली: पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में दौरे के दौरान बारबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. आज के पीएम के कार्यक्रम की अगर बात की जाए तो आज सुबह 10 बजे बाराबंकी के जैदपुर मार्ग पर पंजया अस्पताल के सामने जनसभा करने वाले हैं PM Modi. वहीं दोपहर 12 बजे फतेहफुर और दोपहर 1 बजे हमीरपुर में जनसभा करेंगे.

    सीएम योगी पहुंचेगे आयोध्या

    प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ बीजेपी के कई और बड़े नेता चुनावी प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं. इस कड़ी में सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह भी जनसभा करने वाले हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ व बिहार के प्रवास पर रहेंगे.

    मध्य प्रदेश सीएम का उत्तर प्रदेश दौरा आज

    सीएम योगी और पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश दौरे के साथ-साथ मध्य प्रदेश के सीएम भी आज जनता को साधने के लिए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आने वाले हैं.आपको बता दें कि जहां एक और पीएम मोदी सीएम योगी और सीएम मोहन यादव उत्तर प्रदेश में जनता को साधने का प्रयास करने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह भी ओडिशा की जनता विश्वास जीतने का प्रयास करेंगे.

    गृह मंत्री करेंगे धुआंधार प्रचार

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज धुआंधार प्रचार-प्रसार करने उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड का दौरा करने वाले हैं. वह आज उत्तर प्रदेश के अमेठी से शुरुआत करने वाले हैं. वहीं उसके बाद ओडिसा और झारखंड का दौरा करेंगे. आपको बता दें गृह मंत्री अमित शाह पहली बार अमेठी में जनता को संबोधित करने वाले हैं. वहीं इसके बाद ओडिशा के लिए रवाना होने वाले हैं.

    यह भी पढ़े: मुझे लातों से और थप्पड़ मारा गया,स्वाति मालीवाल का विभव कुमार पर आरोप- AIIMS में चला मेडिकल एग्जामिनेशन

    भारत