PM Modi Rally:
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस जुटी हुई है. पीएम मोदी लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी की कर्नाटक और महाराष्ट्र में रैलियां प्रस्तावित हैं.
महाराष्ट्र और कर्नाटक में PM Modi की चुनावी रैली आज
आज दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर कर्नाक के बागलकोट में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचेंगे पीएम. हालांकि कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र के तीन राज्यों में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. कर्नाटक के बाद 2 बजकर 15 मिनट पर महाराष्ट्र के सोलापुर में पीएम मोदी की रैली होगी आज. इसी के साथ सतारा में 4 बजकर 30 मिनट पर भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. शाम 6 बजकर 30 मिनट पर महाराष्ट्र पूणे में भी जनसभा को संबोधित करने पीएम मोदी आज पहुंचने वाले हैं.
Prime Minister Shri @narendramodi's public programmes in Maharashtra and Karnataka on 29 April 2024.
— BJP (@BJP4India) April 28, 2024
Watch live:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/XNVmfx1EJv
पूणे में महारैली आज
आज महाराष्ट्र पूणे में होने वाली रैली में पीएम मोदी सभी उम्मीदवार के समर्थन में मैगा रैली में पहुंचने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रैली, महा विजय संकल्प सभा, रेसकोर्स ग्राउंड में शाम 4 बजे से 9 बजे के बीच आयोजित की जाने वाली है.
रैली में इतने लोगों के आने की उम्मीद
बता दें कि इस रैली में 2 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस संबंध में सभी तैयारियां की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं. आपको बता दें कि पूणे में PM मोदी पुणे में भाजपा के मुरलीधर मोहोल, बारामती में राकांपा की सुनेत्रा पवार, शिरूर में राकांपा के शिवाजीराव अधलराव पाटिल और मावल निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना के श्रीरंग बार्ने के समर्थन में रैली करने वाले हैं.
शक्रवार को कर्नाटक में की ताबड़तोड़ रैलियां
इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में भी ताबड़तोड़ रैलियां की थी. कर्नाटक में चार जनसभाओं को संबोधित किया था. पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वायरल वीडियो राजा महाराज वाले वीडियो को लेकर जमकर निशाना साधा है.
यह भी पढ़े: Amit Shah Reservation Video: फेक है वायरल वीडियो, BJP ने लिया एक्शन, दर्ज हुई FIR