PM Modi Jharkhand Public Meeting
कोडरमा (झारखंड): लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी रफ्तार बढ़ा दी है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने अभी प्रचार प्रसार में तेजी लाई है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा में एक चुनाव जनसभा को संबोधित किया और नक्सलवाद पर कांग्रेस को घेरने का काम किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, "कोडरमा और इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक कमज़ोर सरकार का रवैया देखा है. कांग्रेस की कमज़ोर सरकार ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया. नक्सलवाद ने देश का नुकसान किया और देश की अनेक माताओं के सपनों को कुचल डाला. जो बेटे नक्सलवाद की राह में जाकर बंदूक उठा रहे थे. उस मां को ज़िंदगी भर रोते रहने के लिए मजबूर कर दिया."
यह भी पढ़े: सुशील कुमार मोदी के निधन पर PM Modi ने दी श्रद्धाजंलि, GST लागू करने में उनकी भूमिका को किया याद
नक्सलवाद पर कांग्रेस को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "मैं कोडरमा की धरती से यह गारंटी दे रहा हूं आतंक हो या नक्सलवाद, मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इन पर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुका है. मोदी झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगा. कल श्रीनगर में जो मतदान हुए हैं, लोकतंत्र के प्रति जो श्रद्धा व्यक्त की गई है. भारत के संविधान के प्रति जो मुहर लगाई गई है. दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था. लोग उमंग-उत्साह से भरे हुए थे. लोग कह रहे थे कि 370 जाने के बाद और मोदी के आने के बाद यह संभव हुआ."
बड़े मात्रा में नगदी बरामद होने पर सत्ताधारी पार्टी को घेरा
विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने बोला "JMM, कांग्रेस और RJD वाले बौखलाए हुए हैं. कोडरमा में INDI गठबंधन के एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी. जो मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रहे हैं वे यहां आए और यह नज़ारा देखें. गोली मारने वालों यही मेरा सुरक्षा कवच है. यहां कांग्रेस के एक मंत्री, मंत्री के कर्मचारी और कर्मचारी के नौकर के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. यह नोटों के पहाड़ इतने बड़े हैं कि गिनते-गिनते मशीन हाफ जाती है. कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के पहाड़ निकले. इनके सिर पर किसका हाथ है? ये जो भी करते हैं वह शाही परिवार के इशारे से करते हैं. यह तो शुरुआत है मैं तो और खज़ाने खोजने वाला हूं."
झारखंड में आस्था का पालन करना मुश्किल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं चोरों को नींद से सोने नहीं दूंगा. मैं उनकी नींद उड़ा दूंगा और उनके खज़ाने भी खाली कर दूंगा. झारखंड में आज अपनी आस्था का पालन करना मुश्किल हो गया है. जिहादी मानसिकता वाले घुसपैठिए झुंड बनाकर हमला कर रहे हैं. झारखंड सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है."
यह भी पढ़ें- वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद बोले PM Modi, देश में आने वाले समय में और तेज होगा काम