PM Modi On Lucknow Building Collapse : 'लखनऊ में इमारत दुर्घटना में लोगों की मौत दुखद'

    PM Modi On Lucknow Building Collapse Death of people in building accident in Lucknow is sad

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम को इमारत ढहने की घटना में मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

    8 लोगों की मौत 28 घायल

    अधिकारियों के अनुसार, तीन मंजिला मेडिकल गोदाम ढहने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए.  घायलों को कृष्णा नगर इलाके के तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ को पहले ही छुट्टी दे दी गई है. पीएम मोदी ने इमारत ढहने के कारण हुई जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की.

    भारत