पोर्ट लुइस: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे, जहां उन्हें ऐतिहासिक स्वागत मिला. इस अवसर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की. स्वागत समारोह में संसद सदस्य, प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता, धार्मिक गणमान्य व्यक्ति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.