महाराष्ट्र और राजस्थान पहुंचेंगे PM Modi आज, 11 लाख लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित

    PM Modi Maharashtra And Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को महाराष्ट्र स्थित जलगांव व राजस्थान के जोधपुर दौरे पर पहुंचने वाले हैं. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 11 लाख नई लखपति दीदी को सम्मानित करने वाले हैं

    महाराष्ट्र और राजस्थान पहुंचेंगे PM Modi आज, 11 लाख लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित
    महाराष्ट्र और राजस्थान पहुंचेंगे PM Modi आज, 11 लाख लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित- फाइल फोटोः ANI

    PM Modi Maharashtra And Rajasthan Visit

    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को महाराष्ट्र स्थित जलगांव व राजस्थान के जोधपुर दौरे पर पहुंचने वाले हैं. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 11 लाख नई लखपति दीदी को सम्मानित करने वाले हैं. इस संबंध में PMO की ओर से आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा की गई है.

    लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत करेंगे PM मोदी

    पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. इसी के साथ 2500 करोड़ रिवॉल्विंग फंड भी जारी करने वाले हैं. जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ होगा.

    बैंकों को 5 हजार करोड़ रुपये की सौगात

    इस दौरान प्रधानमंत्री बैंकों को 5 हजार करोड़ रुपये का ऋण भी देने वाले हैं. इससे 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्य लाभान्वित होने वाले हैं. महाराष्ट्र दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 11 लाख महिलाओं को लखपति दीदी का दर्जा हासिल करने वाली महिलाओं को प्रमाणपत्र सौंपने वाले हैं. वहीं यहां से  शाम 4 बजकर 30 मिनट पर जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में भी मुख्य अतिथि बनकर हिस्सा लेने वाले हैं.

    महाराष्ट्र के बाद जोधपुर दौरा आज

    प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार आज वह जोधपुर के लिए भी रवाना होने वाले हैं. इसी कड़ी में शाम 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे पीएम. यहां से हाईकोर्ट परिसर में स्थित कार्यक्र स्थल पर शिरकत करने वाले हैं.  करीब दो घंटे तक इस कार्यक्रम में रहने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इसे लेकर पीएम ने अपने X अकाउंट से पोस्ट भी किया है. उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट को इसके लिए बधाई भी दी है. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता की गई हैं.

    यह भी पढ़े: UP पुलिस ने राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस सांसद अजय राय और 100 अन्य के खिलाफ दर्ज की FIR

    भारत