कच्छ (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के कच्छ में सर क्रीक क्षेत्र के लक्की नाला में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने कहा कि आज भारत अपनी सीमाओं के एक इंच भी समझौता नहीं कर सकता है और कहा कि हमें अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प पर भरोसा है.
पीएम मोदी ने सैनिकों से कहा, "आज भारत अपनी सीमाओं के एक इंच हिस्से पर भी समझौता नहीं कर सकता. यही कारण है कि हमारी नीतियां हमारे सशस्त्र बलों के संकल्प के अनुरूप हैं. हमें अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प पर भरोसा है, हमारे दुश्मनों के शब्दों पर नहीं."