चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद PM मोदी का केरल दौरा आज, पथानामथिट्टा में करेंगे रोड

    चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद PM मोदी का केरल दौरा आज, पथानामथिट्टा में करेंगे रोड

    PM Modi Keral Visit today 

    नई दिल्ली- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 16 मार्च यानी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने पहले दौरे पर केरल गए हुए हैं. पीएम मोदी केरल के पलक्कड़ में आज एक रोड शो करेंगे.

    भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे रोड शो

    चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी अपने पहले दौरे पर दक्षिण भारतीय राज्य केरल में हैं. यहां पर वो भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पथानामथिट्टा में जाएंगे. यहां से PM मोदी  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी के पक्ष मे चुनाव प्रचार करने वाले है.

    पीएम मोदी का केरल में 5वां दौरा

    बता दें कि पीएम मोदी ने इस बार आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 400 और अकेले बीजेपी को 375 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी इस चुनाव दक्षिण भारतीय राज्य पर खासा ध्यान दे रहे हैं. दरअसल भाजपा का चुनाव में साउथ के राज्यों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहता है, लेकिन इस बार पार्टी इन राज्यों पर भी विशेष ध्यान दे रही है. केरल में प्रधानमंत्री का इस साल 5वां दौरा है. पीएम 15 से 19 मार्च तक साउथ के दौरे पर रहने वाले हैं और वो साउथ के केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य में चुनावी रैलियां करेंगे.

    कांग्रेस और लेफ्ट पर हुए हमलावर

    गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले अपने जनसभा में कांग्रेस और लेफ्ट की पार्टियों पर जुबानी हमलावर दिखे. उन्होंने कहा था कि, "कांग्रेस और लेफ्ट की यह स्थिति है कि वो किसी भी राज्य में अगर चुनाव हारते हैं तो वो दोबारा वापसी नहीं कर पाते हैं. सत्ता के लालच में कांग्रेस ने जो खेल खेला, उससे राज्य बर्बाद हो गए. जहां ये लोग पराजित होते हैं, वहां के लोग इनको वापस नहीं आने देते."

    यह भी पढ़ेED Summon to CM kejriwal: दिल्ली CM केजरीवाल को ईडी ने भेजा 9वां समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया