PM Modi in UP
उत्तर प्रदेश/बस्तीः देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरण का मतदान सपन्न हो चुका है. पक्ष और विपक्ष अब अगले चरण की तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. यहां उन्होंने जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है.
देश में मोदी की सरकार पक्की कर दी है
जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में अब तक पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं. इन पांच चरणों ने ही देश में मोदी की सरकार पक्की कर दी है. आपको बता दें कि अब तक विपक्ष और केंद्र सरकार की ओर से जनसभाओं में जीत का दावा किया जा रहा है. हालांकि चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आने वाले हैं.
विपक्ष को नहीं रहता याद
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया अलायंस के लोग ऐसी निराशा की गर्त में डूबा है कि अब उनको यह भी नहीं याद रहता है कि उन्होंने आखिर दो दिन पहले क्या बोला था, और आज क्या बोल रहे हैं.
बच्चा बच्चा बोल पड़ता है जय श्री राम
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए जनसभा में पीएम मोदी बोले कि जिन लोगों को अपना जन्मदिन याद नही हैं. अपनी शादी की तारीख नहीं याद है. लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को 22 जनवरी 2024 की तारीख याद है. पीएम ने कहा कि जब मैं बोलता हूं 22 जनवरी तो देश बोल पड़ता है जय श्री राम
पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं। ये लोग कहते हैं, पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है।
— BJP (@BJP4India) May 22, 2024
क्यों डरे भारत?
आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है। भारत आज घर में घुसकर मारता है।
- पीएम… pic.twitter.com/dVN3Zey8fl
पाकिस्तान के हमदर्द भारत को डरा रहे हैं
विपक्ष की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है. लेकिन उसके हमदर्द सपा और कांग्रेस वाले भारत को डराने में जुटे हुए हैं. दरअसल विपक्षी नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर पीएम मोदी ने जनसभा में निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह लोग भारत को डराने में जुटे हुए हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो उसके पास एटम बम है. पीएम ने कहा कि क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है. भारत आज घर में घुसकर मारता है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू