Delhi Highway Project: देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे हरियाणा के लाखों लोगों के लिए 17 अगस्त 2025 का दिन ऐतिहासिक बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार दो मेगा हाईवे प्रोजेक्ट्स, द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड) और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का लोकार्पण किया. यह सिर्फ सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन नहीं था, बल्कि एक नए युग की शुरुआत थी, जिसमें दिल्ली और एनसीआर का सफर और भी तेज़, सुविधाजनक और सुगम होने जा रहा है.