International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाखापट्टनम में PM Narendra Modi ने किया योग

    PM Modi did yoga in Visakhapatnam on International Yoga Day

    International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दुनिया भर में करोड़ों लोग योगाभ्यास करते नज़र आए. भारत में इस विशेष दिन का नेतृत्व खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम से किया, जहां उन्होंने करीब 3 लाख लोगों के साथ सामूहिक योग में भाग लिया. 

    पूरे भारत में करीब 3.5 लाख स्थानों पर योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो इस दिवस की व्यापकता और जन-भागीदारी को दर्शाता है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जहां योग के शारीरिक और मानसिक लाभों को दोहराया, वहीं मोटापे को एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट बताते हुए इसे गंभीरता से लेने की अपील भी की.