PM Modi Bihar Visit:
हाजीपुर, बिहार: प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज देश में चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है, मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि मतदान जरूर करें. चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है, आपका एक-एक वोट लोकतंत्र का गहना बन जाता है."
RJD पर साधा निशाना
अपने बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष की RJD सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि RJD के राज में यहां सिर्फ अपहरण और फिरौती उद्योग ही फला-फुला. उन्होंने कहा कि हाजीपुर ने देखा है कि कैसे यहां सारे उद्योग धंधे चौपट हो गए. RJD, कांग्रेस ने बिहार को सिर्फ पलायन दिया, बिहार को सिर्फ तबाही दी, जबकि मोदी 'विकसित बिहार, विकसित भारत' के संकल्प को लेकर
#WATCH हाजीपुर, बिहार: प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "RJD के राज में यहां सिर्फ अपहरण और फिरौती उद्योग ही फला-फुला। हाजीपुर ने देखा है कि कैसे यहां सारे उद्योग धंधे चौपट हो गए। RJD, कांग्रेस ने बिहार को सिर्फ पलायन दिया, बिहार को सिर्फ तबाही दी, जबकि मोदी 'विकसित बिहार,… pic.twitter.com/H2KTlfYO0c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
राम मंदिर पर भद्दी बातें कर रहे हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कल आप देखते होंगे, इंडी अलायंस का हर दल राम मंदिर के लिए भद्दी-भद्दी बातें कर रहा है. ये राम मंदिर को गाली देकर, उसका बहिष्कार करके आपको चिढ़ा रहे हैं. क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे? पीएम ने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई. इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया. इन लोगों ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए.
यह भी पढ़े: चौथे चरण के चुनाव के बीच सोनिया गांधी ने कहा- गरीब परीवारों की महिलाओं को 1 लाख रुपये की देंगे मदद