माथे पर चंदन, हाथ में रुद्राक्ष की माला और मन में शिव-भक्ति... महादेव से हैं PM मोदी का खास कनेक्शन

    पीएम मोदी अक्सर शिव-भक्ति करते हुए दिखाई पड़ ही जाते है फिर चाहे वो काशी विश्वनाथ में हो, केदारनाथ में या बदरीनाथ में. पीएम मोदी की भगवान शिव के लिए प्रेम और आध्यात्म बेहद ही पावन है.

    माथे पर चंदन, हाथ में रुद्राक्ष की माला और मन में शिव-भक्ति... महादेव से हैं PM मोदी का खास कनेक्शन

    Mahashivratri 2023: 2014 में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी देश के 'पीएम नरेंद्र मोदी' बने. उसके बाद देश ने पीएम मोदी के कई रुप देखें। कभी पीएम मोदी को इमोशनल रूप में देखा, तो कभी पीएम को गुस्से के रूप में... कभी देश की प्रगति में दिन-रात जागते देखा तो कभी विदेशों में भारत को बुलंदी तक पहुंचाते हुए देखा। 

    लेकिन देश ने पीएम मोदी के एक रूप को और देखा जो शायद हर भारतवंशी के दिल को बेहद ही सुकून देने वाला था और वो था पीएम मोदी का 'महाकाल भक्ति' रूप. पीएम मोदी अक्सर शिव-भक्ति करते हुए दिखाई पड़ ही जाते है फिर चाहे वो काशी विश्वनाथ में हो, केदारनाथ में या बदरीनाथ में. पीएम मोदी की भगवान शिव के लिए प्रेम और आध्यात्म बेहद ही पावन है. आइये जानते है पीएम मोदी का 'महादेव कनेक्शन'.

    अटूट है पीएम मोदी की शिव-साधना 

    नरेंद्र मोदी की शिवभक्ति आध्यात्म से काफी जुड़ी हुई है. वो शुरू से महादेव के अटूट भक्त रहे हैं. पीएम मोदी अक्सर अपने भाषणों में खुद बताते हैं कि वो सालों से हर साल नियमित तौर पर केदारनाथ आते थे और धूनी रमाकर ध्यान किया करते थे. मोदी के मुताबिक उन्हें इससे बड़ी शांति मिलती है और तन-मन निर्मल करने का उनका यही तरीका है.

    उनको करीब से जानने वाले बताते हैं कि पीएम मोदी रोज सुबह उठकर स्नान के बाद महादेव की पूजा करते हैं. गांधीनगर में सीएम निवास और दिल्ली में पीएम आवास में भोले की तस्वीर लगी हुई हैं.

    अक्सर करते है शिव मंदिरो का दौरा

    पीएम मोदी अक्सर किसी भी राज्य में जातें है तो वे उस राज्य के प्रसिद्ध शिव मंदिर जाना नहीं भूलते। सिर्फ राज्य ही नहीं, बल्कि पीएम मोदी तो दूसरे देशों में जा कर भी शिव-साधना करते रहते हैं तो वहां भी मंदिरों में जातें हैं.