दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे PM मोदी, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा, जानें पूरा कार्यक्रम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार (22 अगस्त) शाम करीब 5.15 बजे दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे। पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर आए हैं और वह 22 से 24 अगस्त तक रहेंगे.

    दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग  पहुंचे PM मोदी, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा,  जानें पूरा कार्यक्रम

    BRICS Summit South Africa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार (22 अगस्त) शाम करीब 5.15 बजे दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे। पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर आए हैं और वह 22 से 24 अगस्त तक रहेंगे.

     

     

    शी जिनपिंग से मुलाकात पर टिकी नजरें

    15वें ब्रिक्स सम्मेलन में दुनिया के तमाम बड़े नेता एकजुट होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की मुलाकात को लेकर सबकी नजरें टिकी होंगी. हालांकि दोनों की मुलाकात को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी या नहीं इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है.  विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की सभी नेताओं के  साथ मुलाकात का कर्यक्रम फिलहाल तय किया जा रहा है.

    कोरोना के बाद पहला ब्रिक्स सम्मेलन

    बता दें कि, दुनियाभर में फैली कोरोना माहामारी के चलते पिछले 3 साल तक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन वर्चुअल ही हो रहा था. यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें सदस्य देशों के प्रमुख खुद मौजूद रहने वाले हैं. विदेश सचिव विनय क्वात्रा (Vinay Kwatra) ने पीएम मोदी के दक्षिण अफ्रीका दौरा से पहले कहा था कि, मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिक्स सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में कई देशों को भी इनविटेशन भेजा है. भारत से भी एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल बिजनेस बैठकों में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहा है.'

    ग्रीस का दौरा करेंगे पीएम 

    ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी 25 अगस्त को ग्रीस (PM Modi Greece Visit) का दौरा करेंगे. ये पहली बार होगा जब 40 साल में कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस का दौरा करेंगे. अपने इस ग्रीस दौरे में पीएम मोदी अज्ञात सैनिक का मकबरा पर जाकर श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा ग्रीस के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि, ग्रीस में करीब दस हजार भारतीय रहते हैं.