'एक्स पर हैशटैग का इस्तेमाल बंद कीजिए, गंदा लगता है...', एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा?

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के CEO एलन मस्क ने लोगों को हैशटैग का इस्तेमाल करने से मना किया है.

    Please stop using hashtags Why Elon Musk says on X
    एलन मस्क | Photo: ANI

    नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के CEO एलन मस्क ने लोगों को हैशटैग का इस्तेमाल करने से मना किया है. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए इसे 'गंदा' बताया है और ये भी कहा है कि सिस्टम को अब इसकी जरूरत नहीं है.

    क्या है पूरा मामला?

    एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर हैशटैग के इस्तेमाल ने एक बहस छेड़ दी है. कुछ लोगों का तर्क है कि हैशटैग सर्च बढ़ाने और एक-दूसरे के साथ जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए जरूरी उपाय बने हुए हैं. दूसरों का दावा है कि वे पुराने हो गए हैं और पोस्ट की पहुंच के लिए हानिकारक भी हैं. ऐसे में ग्रोक से पूछा गया कि क्या हमें हैशटैग का उपयोग करना चाहिए? 

    ग्रोक ने दिया ये जवाब

    एक ओर, हैशटैग अभी भी अलग-अलग सब्जेक्ट के कंटेंट को ग्रुप करने में प्रभावी हो सकता है, जिससे यूजर्स के लिए बातचीत में शामिल होना आसान हो जाता है. वे एक मत पर केंद्रित ग्रुप को बनाने और उनसे जुड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हालांकि, हैशटैग के ज्यादा उपयोग से स्पैम जैसे स्थिति बन सकती है. इससे नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है और संभावित रूप से पोस्ट की पहुंच कम हो सकती है. 

    एलन मस्क ने क्या कहा?

    एलन मस्क ने ऐसे ही एक जवाब को शेयर करते हुए लिखा, 'कृपया हैशटैग का इस्तेमाल बंद करें. सिस्टम को अब उनकी आवश्यकता नहीं है और वे गंदे दिखते हैं.'

    ये भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC का बड़ा फैसला, 2027 तक एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्तान

    भारत