24-12-24 10:14
बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है. इसकी वजह से लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. इससे इतर पहाड़ों की रानी शिमला में घूमने के लिए आए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, राज्य के पर्यटन कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं.
लंबे वक्त बाद दिसंबर महीने के अंत में इस तरह के बर्फबारी हो रही है. ऐसे में यह बागवानों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. साथ ही इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, अगले चार से पांच घंटों के दौरान शिमला और आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ एक या दो बार मध्यम बर्फबारी जारी रहने की संभावना है.
पहाड़ों की रानी में आने वाले दिनों में शिमला विंटर कार्निवाल की भी शुरुआत होने जा रही है. इस कार्निवल में मिलने वाला मजा दोगुना हो गया है. साथ ही लोगों के मन में व्हाइट क्रिसमस मनाने की आज भी जग गई है.
शिमला यह बर्फबारी शहर के लोगों के लिए सुखद संकेत है. इस बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों के भी चेहरे खिले हैं. बागवानों के लिए भी यह बर्फबारी फायदेमंद है. नगर निगम शिमला की टीमें ग्राउंड जीरो पर काम कर रही हैं, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
जिला प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए शिमला को पांच सेक्टर में बांटा है. हर सेक्टर में एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है, ताकि काम सही तरीके से किया जा सके.