War 2 Box Office: ऋतिक और NTR ने स्वतंत्रता दिवस पर रिकॉर्ड किया ब्रेक, 100 Cr पार हुई फिल्म की कमाई

    War 2 Box Office: ऋतिक और NTR ने स्वतंत्रता दिवस पर रिकॉर्ड किया ब्रेक, 100 Cr पार हुई फिल्म की कमाई

    फिल्म वॉर 2 सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. फिल्म ने शुक्रवार को रिकॉर्ड ब्रेक किया. दरअसल दूसरे दिन 15 अगस्‍त के दिन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्‍म भी बन गई है.

    War 2 Box Office: ऋतिक और NTR ने स्वतंत्रता दिवस पर रिकॉर्ड किया ब्रेक, 100 Cr पार हुई फिल्म की कमाई

    इसी दिन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली भी रिलीज हुई. उसे भी वॉर 2 ने पीछे छोड़ दिया. ओवरऑल कलेक्शन की अगर बात की जाए तो फिल्म ने गदर 2 को पछाड़कर नंबर 1 तमगा हासिल किया. रिलीज के चौथे दिन स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल की फिल्‍म ने 55.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था. हालांकि, 'गदर 2' सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई थी. जबकि 'वॉर 2' तीन भाषाओं में रिलीज हुई है.

    War 2 Box Office: ऋतिक और NTR ने स्वतंत्रता दिवस पर रिकॉर्ड किया ब्रेक, 100 Cr पार हुई फिल्म की कमाई

    महज दो दिनों में फिल्म 100 करोड़ के कलेक्शन क्लब में शामिल हो गई. फिल्म 400 करोड़ के बजट के साथ पूरी हुई. क्योंकि शानदार परफॉमेंस के कारण कहा जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में ही 200 करोड़ का कलेक्शन आसानी से पार कर सकती है. हालांकि इसके लिए ये ज्यादा जरूरी है कि वीकडे में भी इसी तरह की रफ्तार पकड़े रहे.

    War 2 Box Office: ऋतिक और NTR ने स्वतंत्रता दिवस पर रिकॉर्ड किया ब्रेक, 100 Cr पार हुई फिल्म की कमाई

    Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा इस फिल्म ने दूसरे दिन हिन्दी, तेलगू और तमिल में मिलाकर 56.35 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि इससे पहले दिन ओपनिंग डे पर फिल्म ने 52 करोड़ का बिजनेस किया था. लेकिन जब शुक्रवार आया तो तेलुगू में 12 करोड़ तमिल में 35 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह अब तक टोटल कलेक्‍शन 108.00 करोड़ रुपये हो चुका है

    देश