
कुछ ही समय पहले Vivo कंपनी ने मार्केट में शानदार स्मार्टफोन को पेश किया था. इसे Vivo Y200e 5G के नाम से आप सभी जान सकते हैं. 28 फरवरी से स्मार्टफोन को बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है. आप भी इस फोन को खरीदी कर अपने घर ला सकते हैं. आज हम आपके साथ इस फोन पर मिलने वाली खूबियां और ऑफर की जानकारी देने आए हैं.

फोन की कीमत की बात की जाए तो ग्राहक इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर्स से 19,999 रुपये की कीमत से खरीदी कर सकते हैं. यह कीमत 6 जीबी 128 जीबी स्टेरेज स्पेस वेरिएंट की होने वाली है. इसके दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो मार्केट में इसे 20,999 रुपये में पेश किया गया है. 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस की कीमत होने वाली हैं.

फोन पर डिस्काउंट पाने के लिए आपको SBI, HDFC, IDFC First Bank, Bank of Baroda, Yes Bank, Induslnd Bank या Federal Bank में से किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदी करनी पड़ेगी. ऐसा करने पर ग्राहक को 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलने वाला है. हालांकि यह ऑफर केवल 29 फरवरी तक के लिए ही वैध रहने वाला है.

खूबियों की यदि बात की जाए तो फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन पेश की गई है. इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फुल एचडी प्लेस रेजॉल्यूशन और 1200 पीक ब्राइटनेस से लैस होने वाला है. प्रोसेसर की यदि बात की जाए तो क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एसओसी चिपसेट इस फोन में पेश की गई है

कैमरे के लिहाज से देखा जाए तो फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्लल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बुके सेंसर दिया गया है. LED फ्लैश लाइट फोन के पिछले हिस्से में पेश की गई है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो फोन में 5,000एमएएच बैटरी पावर पेश की गई है. इस बैटरी पावर को 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकेगा.