हमेशा गर्म करके तवा धोएं, ऐसा करने से तवे पर ज्यादा चमक आएगी.
तवा धोते समय नमक और नींबू का उपयोग करें.
तवे को पानी से धोने के पहले एक बार उसे सिरके से धो लें.
तवा धोने के लिए आप टमाटर का रस भी यूज कर सकते हैं.
तवे को और ज्यादा चमकाने के लिए 1 कटोरी सिरके में बेकिंग सोडा डोलकर धोएं.